संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत की जा रहीं गतिविधियों का निरीक्षण

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी, समाचार
शरद प्रताप सिंह ,उन्नाव

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अचलगंज के ग्राम पंचायत अचलगंज में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान के अंतर्गत की जा रहीं गतिविधियों का निरीक्षण पाथ संस्था के प्रदेश परियोजना अधिकारी डॉक्टर शिवम शिन्दे एवं। ए0ई0सी0 कंसल्टेंट डाटा मैनेजर श्री ज्योति दास द्वारा किया गया। जिसमे निरीक्षण टीम द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियानध् दस्तक अभियान के सघन प्रचार प्रसार हेतु बिभिन्न विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली गई। एवं आशाओ द्वारा दस्तक अभियान के तहत की जा रही कार्यवाहिओं का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान किये जाने वाले कार्यो जैसे नाला नालियों की साफ सफाई, जलभराव का निस्तारण, झाड़ियों की कटाई, हैंडपंपों की स्थिति एवं मरम्मत,लारवा साइडल स्प्रे, आबादी के बीच वाले तालाबों को अपशिष्ट व प्रदूषण मुक्त रखने, दिमागी बुखार एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु वातावरणीय व व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करने एवं शुद्ध पेयजल का प्रयोग, वेक्टर जनित वातावरण को समाप्त करने, बुखार से पीड़ित रोगी को एन्सेफलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर (दिमागी बुखार उपचार केंद्र) तक पहुचाना, दिमागी बुखार से विकलांग, कुपोषित बच्चों की पहचान, उपचार,आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों की सूची तथा आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी घर घर जाकर ली गई। इसी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अचलगंज में स्थापित एन्सेफलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर की मॉनिटरिंग की गई ,जिसमें सभी आवश्यक दवाइयां, उपकरण बुखार से पीड़ित मरीजों की ट्रैकिंग व्यवस्थित पायी गई।
इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी श्री रमेश चंद्र यादव उन्नाव, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉक्टर बृजेश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आर पी मौर्य, जिला समन्वयक पाथ बुन्देल सिंह, ब्लॉक मॉनीटर पवन कुमार तिवारी, एल टी कपिल कुमार, आशा श्रीमती रंजना उपस्थित रही।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अवैध तमंचा व कार सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

अमन लेखनी, समाचार उन्नाव जनपद में गौवंशीय जानवरो के वध पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मौरावां पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम में दो अभियुक्तो को एक अदद तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद सेण्ट्रो कार नं0 […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares