लखनऊ।एक तरफ उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर आचार संहिता घोषित है वहीं दूसरी तरफ इसी आदेश का सख्ती से पालन करते हुए ठाकुर गंज पुलिस ने अपनी कमर भी कस रखी है इसी कड़ी में थाना ठाकुर गंज पुलिस के हाथ एक कामयाबी उस वक़्त लगी जब उसने चेकिंग अभियान के तहत एक स्विफ्ट कार से 8 लाख 50 हज़ार रुपये बरामद कर लिए हैं।बताया जा रहा है कि थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में ठाकुरगंज पुलिस द्वारा लगाए गए चेकिंग अभियान के दौरान एक स्विफ्ट कार जिसका नम्बर up32 jr 3883 था उसमें से ये रकम पुलिस को मिली है और ये कार मुकेश कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय रघुनाथ सिंह चला रहे थे जो आलमबाग के रहने वाले हैं।आदर्श आचार संहिता के तहत इस रकम की कोई पुख्ता जानकारी ना दे पाने के कारण पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर दी है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ठाकुरगंज पुलिस हुई सख्त , मुख्य मार्गो पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान।
Tue Feb 1 , 2022
आचार संहिता का उलंघन करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही — सहायक पुलिस आयुक्त चौक आईपी सिंह एसीपी चौक आईपी सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरि शंकर चंद के नेतृत्व में आचार संहिता के मद्देनजर ठाकुरगंज पुलिस लगातार चला रही है वाहन चेकिंग अभियान। अमन लेखनी समाचार लखनऊ के […]





Visit Today : 22
Total Visit : 332093
Hits Today : 252
Total Hits : 2157729
Who's Online : 4
