लखनऊ। की महापौर साफ सफाई को लेकर कितना संजीदा हैं इसका जीता जागता नज़ारा उस वक़्त दिखाई दिया जब पैर में फ्रैक्चर होने और प्लास्टर चढ़ा होने के बावजूद महापौर संयुक्ता भाटिया नाला, नाली सफाई की सच्चाई जांचने स्वयं महानगर की विज्ञान पुरी कॉलोनी पहुंच गई, जहा की निवासी वन्दना गुप्ता ने महापौर को नाला सफाई ठीक से नहीं होने की शिकायत महापौर से की थी और निवासी निशीथ कपूर ने भी नाली चोक होने एवं सफाई कराने के लिए कई बार शिकायत करने उपरांत भी सफाई नहीं होने के बारे में जानकारी दी थी।विज्ञानपुरी में नाला सफाई होने के उपरांत भी अतिक्रमण के कारण पूर्ण तरह से नाले की सफाई नहीं हो पा रही थी, चूंकि विज्ञानपुरी नीचे इलाके में पड़ता है इसलिए नाला सफाई नहीं होने से घरों में पानी भरता है। जिसपर महापौर ने नाले के ऊपर से अतिक्रमण तोड़ कर तलीझाड़ नाला सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महापौर ने महानगर के सेक्टर- ए में चोक नाली को साफ करा नाली सफाई कराने के लिए निर्देशित किया।आपको बता दें कि कल ही महापौर के पैर में पक्का प्लास्टर चढ़ा है और आज प्रातः पैर में फ्रैक्चर होने के बाद भी जनहित में नाला सफाई का निरिक्षण करने पहुंच गईं।ज्ञात हो कि महापौर संयुक्ता भाटिया ने दिनाँक 19 मई को सफाई से संबंधित एसएफआई और जेडएसओ की बैठक की थी और मानसून से पूर्व 25 मई तक पूरे लखनऊ में सभी मोहल्लों में नालियों और छोटे नालों की सफाई कराने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ ही सिल्ट भी उठाने के लिए निर्देशित किया था। महापौर ने इसके लिए 25 मई तक का अल्टीमेटम भी दिया था। कल महापौर ने अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय को पत्र लिख कर नाली सफाई अभियान का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में स्वयं महापौर संयुक्ता भाटिया आज प्रातः अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय को साथ लेकर निरीक्षण पर निकली थी।मानसून में वर्षा प्रारंभ होने से पूर्व ही नाला – नाली सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु महापौर संयुक्ता भाटिया लगातार अधिकारियों के पेच कस रही हैं ताकि आम जनता को बारिश में जलभराव से राहत मिल सके।महापौर के निर्देश पर समस्त वार्डो में नाली सफाई अभियान का निरीक्षण हेतु अलग अलग विभागों और अलग जोन के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और इस दौरान डिजिटल डायरी बनाकर पूरी रिपोर्ट महापौर को प्रेषित करेंगे।
महापौर संयुक्ता भाटिया के निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय, जोनल सेनेटरी ऑफिसर आशीष बाजपेयी, अवर अभियंता आलोक श्रीवास्तव, विनोद पाठक सहित अन्य जन मौजूद रहे।