सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ग्रामीण पुलिस के हत्थे चढ़े

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार
मलिहाबाद, लखनऊ।
मलिहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दिलावरनगर मजरा ककरहिया खेड़ा में सोशल मीडिया पर
डॉ0 भीमराव अंबेडकर बाबा साहब पर अभद्र टिप्पणी कर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने मात्र 24 घण्टें के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बुधवार सुबह मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ककरहिया खेड़ा मे डा0 भीमराव अम्बेड़कर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर दो गुट आमने सामने आ गये थे। दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष देखने को मिला जिसमे पांच लोग जख्मी हो गये थे। पुलिस ने ग्राम ककरहिया खेड़ा निवासी आनन्द कुमार की तहरीर पर एससीएसटी एक्ट सहित कई अन्य गम्भीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश मे टीमें गठित कर दी थीं। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि उक्त घटना के अभियुक्त कहीं जाने की फिराक मे मलिहाबाद मुख्य चैराहे पर खड़े हैं। सूचना पाकर पुलिस टीम एसआई धर्मेन्द्र यादव, कांस्टेबल सुरेश कुमार गौतम व राहुल ने मौके पर पहुंच घटना के अभियुक्त ग्राम ककरहिया खेड़ा निवासी संतोष व नितिन मौर्य को गिरफ्तार कर लिया।
मलिहाबाद कोतवाली इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया कि ग्राम ककरहिया खेड़ा मे दो पक्षों मे लाठी डण्ड़े चले थे। जिसमें आनन्द कुमार द्वारा मिली तहरीर के आधार पर धारा 308, 147, 148, एससीएसटी एक्ट सहित कई अन्य गम्भीर धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें दो अभियुक्तों संतोष व नितिन मौर्य को गिरफ्त में लेकर जेल भेज दिया गया है ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सेवानिवृति पर उपनिरीक्षक को सम्मानित कर दी विदाई-

अमन लेखनी समाचार-मोहनलालगंज मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिहं की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने कहा कि उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिहं ने कर्तव्य के प्रति हमेशा गंभीरता दिखाई। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति सरकारी नौकरी में जरूरी प्रक्रिया होती हैं, जिसे सभी अधिकारियों एवं […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares