इंतजार खत्म: बरेली में चौपुला पुल को अटल सेतु से जोड़ने का काम आज से शुरू, साढ़े तीन महीने बाधित रहेगा यातायात

Avatar aman123

चौपुला पुल के नीचे की गई बेरिकेडिंग

 

बरेली में चौपुला पुल को अटल सेतु से जोड़ने के लिए इंतजार अब खत्म हो गया है। करीब दो वर्ष चली कवायद के बाद शासन से बजट जारी कर दिया गया है। बुधवार से निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। सेतु निगम ने मंगलवार को निर्माण स्थल पर बेरिकेडिंग करा दी है। मार्च 2024 तक काम पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान करीब साढ़े तीन महीने यातायात बाधित रहेगा।

 

 

सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक अरुण गुप्ता ने मंगलवार को अभियंताओं की टीम के साथ निर्माण स्थल का जायजा लिया। उन्होंने काम शुरू कराने के लिए जरूरी इंतजाम कराए। बताया कि, वर्ष 2021 से चौपुला पुल को अटल सेतु से जोड़ने का काम बाधित था। शासन ने बीते माह 29 नवंबर को पुनरीक्षित एस्टीमेट के साथ पुल जोड़ने की परियोजना को मंजूरी दी थी।

इसी क्रम में अब पुलों को जोड़ने के लिए दोनों पिलर के बीच स्लैब डाली जाएगी। साथ ही दोनों पुलों के बीच 42 मीटर लंबा स्टील स्ट्रक्चर भी बनेगा। जोड़ने पर करीब 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्लैब सेतु निगम डलवाएगा और स्ट्रील स्ट्रक्चर का काम निजी फर्म से कराया जाएगा। इसके लिए 16 दिसंबर को टेंडर खुलेंगे।

 

Source link

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bareilly: लखनऊ से मुरादाबाद चल रही जांच, फिर भी नहीं लगा जीआरपी सिपाही की पिस्टल का सुराग

जीआरपी थाना बरेली जंक्शन   शहीद एक्सप्रेस से जीआरपी के हेड कांस्टेबल की पिस्टल चोरी होने के मामले में ढाई महीने बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। बरेली जीआरपी अब पीएनआर नंबर के जरिये उस दिन ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों का ब्योरा जुटा रही है। लखनऊ से लेकर […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares