अमन लेखनी ,समाचार
उन्नाव।
हर आदमी के जीवन मे सफलता पाने के लिए एक ही मार्ग है जिस पर चलकर हम अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं और जब आप परिश्रम करते हैं तो निश्चित ही सफलता आपको मिलेगी । यह वक्तव्य जिलाधिकारी श्री रवींद्र कुमार ने आज कानपुर लखनऊ राजमार्ग पर चमरौली के पास स्थित एसेंट खलासा कालेज में विद्यालय एवं रोटरी क्लब ऑफ उन्नाव सेन्ट्रल के सहयोग से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपस्थित बच्चों व अन्य लोगों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए दिये । उन्होंने कहा की प्रतिभाओं को आगे आने से कोई भी नहीं रोक सकता है।
विशिष्ट अतिथि मा0 सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता ने कहा कि हम सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा आज भी बहुत से लोग शिक्षा से दूर हैं अपने जीवन में सफलता पाने के लिए हमे समय के महत्व को ध्यान रखना होगा । ब्लाक प्रमुख श्री अरुण सिंह ,पूर्व मन्डल गवर्नर अरविंद कमल, रोटरी क्लब ऑफ उन्नाव सेट्रल के अध्यक्ष अजेंद्र अवस्थी, सचिव अतुल मिश्रा ने भी सभी को संबोधित किया ।
कार्यक्रम में कालेज के बच्चों के सरकार की महत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति के अंतर्गत पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता के बच्चों को सम्मानित किया गया, जिसमें वंशिका सिंह , शिव प्रकाश , साध्वी सिंह, अरमान , पूनम देवी व हेमा सिंह को समानित किया गया ।
वहीं स्वास्थ्य शिविर में मेंदाता हॉस्पिटल लखनऊ के द्वारा लोगों का चेकप किया गया जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट डाक्टर मैनक मोहन अग्रवाल ,गुर्दा विशेषज्ञ डाक्टर विवेक सिंह , हड्डी के डॉक्टर बृजेन्द्र ने लोगो का चेकप कर परामर्श दिया। अस्पताल के जी एम आलोक खन्ना ने बताया कि शिविर में आये हुए मरीजों को चिकित्सकीय लाभ दिये जाएंगे। वहीं कालेज के प्रबंधक रोटेरियन सरदार गुरु शरण सिंह ने व सचिव अतुल मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन अनमोल सिंह ने किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सुरजीत कौर, अधिवक्ता श्री कांत तिवारी , अमित तिवारी , अवधेश सिंह रमा कांत सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।