अमन लेखनी समाचार
राजधानी लखनऊ में कोविड 19 के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखकर लखनऊ प्रशासन हुआ सख्त मलिहाबाद लखनऊ
लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशन में मलिहाबाद
उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय के नेतृत्व में मलिहाबाद क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह व पुलिस प्रशासन ने कस्बे सहित विभिन्न स्थानों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया। कस्बे में घूम रहे बिना मास्क के लोगों के साथ-साथ दुकानों पर बिना मास्क के बैठे दुकानदारों का चालान किया गया। साथ ही लोगों को वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। बिना मास्क के घरों से बाहर ना निकले समस्त दुकानदार मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करें दुकानों पर ज्यादा संख्या में भीड़ एकत्रित न होने दें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सख़्त हिदायत दी। जो भी व्यक्ति कोविड-19 का उल्लंघन करते पाया जाएगा उसके विरुद्ध धारा 188 के अंतर्गत उचित कार्यवाही की जाएगी। साथ ही बिना मास्क के फर्राटा भर रहे वाहनों का चालान किया गया मास्क चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक प्रेम सिंह उपनिरीक्षक कुलदीप यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा ।