लखनऊ।रविवार को सोसायटी फॉर एनिमल वेलफेयर की एक मासिक मीटिंग रखी गई जिस बैठक में चर्चा का विषय था कि एक पैरावेट की आवश्यकता है ताकि स्थल स्थल पर जाकर बेजुबान जीवो को प्राथमिक उपचार प्रदान कर सकें जिसके लिए फंड की व्यवस्था करना सुनिश्चित हो बैठक में बताया गया कि सम्मानित सदस्यों के प्रयास से कुछ फंड की व्यवस्था हो पाई है और कुछ फंड की और भी आवश्यकता है दूसरा अब सोसाइटी में जितने भी नए सदस्य जोड़ेंगे उनके द्वारा हर महीने स्वेच्छा अनुसार दान की अपील भी की जाएगी और बेजुबान जीवों के लिए जो दान इकट्ठा किया जाएगा उसके लिए श्रीमती सविता निगम को जिम्मेदारी दी गई है के वो सदस्यों को हर माह फोन द्वारा सूचना देकर याद दिलाएंगी।और तीसरा बिंदु रहा के मीटिंग में जो भी पदाधिकारी आएंगे उनकी जिम्मेदारी यह होगी के अपने साथ जुड़े हुए सदस्यों को मीटिंग स्थल पर लाना होगा और लोगों को जोड़ना होगा चौथा बिंदु जो भी पदाधिकारी या सदस्य लगातार तीन माह तक मीटिंग या अन्य कार्यक्रमों में जैसे एफ आई आर लिखवाना या सदस्यों को आवश्यकता पड़ने पर घटनास्थल पर नहीं पहुंचते हैं उनका कार्यभार समाप्त कर दिया जाएगा, क्योंकि पशु क्रूरता की घटना आए दिन हो रही है हम पशु प्रेमी बहुत कम है क्रूरता करने वाले ज्यादा ऐसे में अगर एक दूसरे का सहयोग नहीं करेंगे तो जुड़े होने का कोई अर्थ नहीं।
सम्मानित सदस्यों के विचार विमर्श और सुझाव के बाद चारों बिन्दुओ पर हस्ताक्षर किये गये और इन बिन्दुओ पर कार्य करने की सहमति प्रदान की गयी।
अतः सभी के सहयोग से ये मीटिंग सफल रही अंत मे सभी को बहुत बहुत शुभकामनायें दी गईं।आपको बता दें कि बैठक में राजेश श्रीवास्तव,एडवोकेट पवन कुमार सिंह सविता निगम,फातिमा खान,सबा बानो,मुकेश कुमार मौर्या, कौशिक बोस,अक्षय कुमार मेहता,सौरभ सिंह राठौर,मनीष कुमार सैनी,सतीश कुमार यादव,विभु सिंह सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे।