अमन लेखनी समाचार
लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश में काम करने वाले इंस्पेक्टर बाजार खाला धनन्जय सिंह व चौकी प्रभारी ऐशबाग राकेश कुमार चौरसिया ने एक बहुत बड़ी गैंग का भांडा फोड़ किया है, पुलिस ने 4 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है जिनमे दो युवक और दो युवतियों है जो सफेदपोश से लेकर नेताओ और बड़े लोगो को हनि ट्रैप करके ब्लैकमेल करने का काम करते थे बताया जा रहा है कि ये मुंबई के दो लड़के और दो लड़की हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है इनके पास से नकली पिस्टल नकली आधार कार्ड भी बरामद हुआ है साथ ही लक्जरी कार जिस पर पुलिस और विधायक का लोगो लगा हुआ था इतना ही नही इनकी लक्सरी कार में पुलिस का सायरन व पुलिस की लाइट भी रखी हुई थी जिसे बरामद कर लिया गया है गिरफ्तारी के वक़्त से बाजार खाला इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह और एस आई राकेश कुमार चौरसिया पर कई बड़े नेताओं से लेकर बड़े लोगो ने सोर्स लगाया है इस बात की सूचना भी आ रही है लेकिन पुलिस उनकी गहन पूछताछ में लगी है।इन पर आरोप है कि ये लड़कियों से लोगों को फोन पर फसवाकर ब्लैकमेल करते थे और पुलिस से झूठी शिकायत करके देते थे साथ ही उन्हें फसवाने की धमकी भी देते थे।फिलहाल पुलिस ने सभी को अपनी गिरफ्त में रखा हुआ है और उम्मीद है कि जल्द ही कोई बड़ा खुलासा भी होने वाला है।