अमन लेखनी समाचार/प्रवीण सैनी
रायबरेली । गोराबाजार स्थिति कूड़ा प्लांट में आग लगने से आसपास रहने वाले लोगो मे मच गया हड़कंप परन्तु जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी के प्रति बरतते रहे लापरवाही बताते चले कि शहर में स्तिथ कूड़ा प्लांट में पूरे शहर का कूड़ा कचरा उठाकर इसी प्लांट में डाला जाता है शनिवार को कूड़ा प्लांट में अचानक धुँआ उठने लगा देखते ही देखते धुँआ आग में बदल गया आग लगने की खबर जैसे ही आसपास रहने वालों के बीच पहुची उनमे हड़कंप मच गया लोगो ने जिम्मेदार विभाग को आग लगने की घटना को सूचित किया परन्तु विभाग के लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नही पहुँचे लोगो ने किसी प्रकार से आग को बढ़ने से रुक दिया तब जाके यहाँ रहने वाली आम जनता ने राहत की सांस ली वही जिम्मेदार विभाग की बात करे तो सूचना के बाद भी नहीं पहुँचा को अधिकारी मौके पर इस प्रकार रायबरेली जिले के सभी विभागों के अधिकारियों एवँ कर्मचारियों द्वारा सरकार की कार्ययोजना का मजाक उड़ाते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है कि सभी अधिकारी व्हाट्सएप के माध्यम से आने वाली शिकायतो का निस्तारण करे पर रायबरेली के खण्ड विकास कार्यलय के अधिकारियों से लेकर जिले के बड़े अधिकारियों तक कोई भी अधिकारी व्हाट्सएप देखता ही नही तो जनता की समस्या कैसे दूर होगी ऐसे ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों द्वारा की जा रही सरकार को बदनाम करने की कोशिश जो अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों को न मानते हुये करते है अपने मनमानी तो उनके द्वारा जनता की समस्या कैसे होगी दूर।