अमन लेखनी समाचार
लखनऊ।पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत संबंधित क्षेत्राधिकारी बख्शी का तालाब के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष इटौंजा के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण हेतु कार्रवाई करते हुए थाना इटौंजा पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 45/2021 वा मुकदमा अपराध संख्या 59/2021 से संबंधित एक नफर अभियुक्त साबिर पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बघौरा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर उम्र तकरीबन 32 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया उसके पास से 315 बोर का एक अदद तमंचा व जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया गया। आपको बता दें के मुकदमा अपराध संख्या 27/2021 से संबंधित एक व्यक्ति पब्लिक स्कूल ग्राम टिकरी के पास खुजली जंगल में छिपा होने की सूचना मुखबिर से मिली जिस पर विश्वास कर उपनिरीक्षक मय सर्विलांस टीम व हमराही गणों द्वारा अभियुक्त साबिर को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 59/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई