मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न थानों में छात्राओं को बनाया गया थाना प्रभारी

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार /उत्तम शुक्ला
सीतापुर जनपद में पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के द्वित्तीय चरण के अन्तर्गत मेधावी छात्राओं को थानों के प्रभारी के रूप में नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के पूर्व दिवस पर जनपद के विभिन्न थानों में छात्राओं को थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया।
इस क्रम में-
 थाना लहरपुर अन्तर्गत सुश्री प्रियंका पुत्री दिनेश कुमार निवासी साहपुर थाना लहरपुर, वर्तमान छात्रा मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज लहरपुर को प्रभारी निरीक्षक लहरपुर द्वारा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यकारी थाना प्रभारी द्वारा सर्वप्रथम थाने का कार्यभार ग्रहण करते हुए सबका परिचय प्राप्त किया गया। तत्पश्चात थाने पर दैनिक कार्यों के साथ-साथ जन समस्या निवारण एवं क्षेत्र भ्रमण करते हुए शहर बाजार चौराहा कस्बा लहरपुर पर बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वाले वाहन चालकों की चेकिंग कराते हुए एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान कराया गया।
 थाना अटरिया में ज्ञानदीप डिग्री कॉलेज पांडे पुरवा की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा श्रद्धा बाजपेई पुत्री अरुण कुमार बाजपेई निवासी अटरिया को कार्यकारी थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया। जिनके द्वारा आने वाली शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना गया एवं पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की भी विस्तार में जानकारी ली।
 थाना कमलापुर में सुश्री आरुषि पुत्री आयुष तिवारी निवासी कमलापुर जनपद सीतापुर, राजा बहादुर इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा है, को थाना प्रभारी बनाते हुए कर्तव्यों की जानकारी दी। साथ ही साथ महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली को समझा।
 थाना पिसांवा में कुमारी रागिनी अवस्थी पुत्री राजेश अवस्थी निवासी ग्राम गुरसण्डा थाना पिसावा को थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया। कार्यकारी थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि पुलिस निरन्तर सेवारत रहकर समाज की भलाई के लिए कार्य करती है, परन्तु पुलिस द्वारा की जाने वाली मेहनत की जानकारी आम जनता तक नही हो पाने के कारण समाज में अधूरी जानकारी होती है।
 थाना मानपुर में कार्यकारी थाना प्रभारी स्वीटी सिंह को और सीनियर सब इंस्पेक्टर कृतिका देवी को बनाया गया। इस दौरान उन्होने थाने पर आने वाली शिकायतों को सुना, हेल्प डेस्क एवम् कार्यालय में हो रहे कार्यों को समझा।
 थाना सदरपुर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रा साक्षी त्रिपाठी छात्रा संजू प्रजापति इंटर कॉलेज सेमरी सदरपुर को थाना प्रभारी बनाया गया जिनके द्वारा थाने पर दैनिक कार्यों के साथ-साथ जन समस्या निवारण एवं क्षेत्र भ्रमण करते हुए शहर बाजार चौराहा कस्बा सदरपुर में बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वाले वाहन चालकों की चेकिंग कराते हुए एमबी एक्ट के अंतर्गत चालान कराया गया
 प्रभारी निरीक्षक सिधौली द्वारा थाना सिधौली का चार्ज सैक्रेड हार्ट की कक्षा 9 की छात्रा परी मिश्रा पुत्री रजनीश मिश्रा नि0 मो0 गांधीनगर कस्बा सिधौली को दिया गया। इस दौरान उनके द्वारा महिला जनशिकायतों को सुना गया, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया, थाना कार्यालय के रजिस्टर के रखरखाव, कम्प्यूटर कक्ष में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकरण की प्रकिया को समझा गया। मालखाना, हवालात का निरीक्षक किया गया एवम् क्षेत्र में भ्रमण कर वाहनों आदि की चेकिंग की गयी।
 थाना रामपुरकलां में प्रांशी बाजपेई पुत्री अरविंद कुमार बाजपेई नि0ग्राम मोनोना , किरण स्मृति आदर्श इंटर कॉलेज गोलिया चौराहा ग्राम मलेथू की छात्रा को थाना प्रभारी बनाया गया। जिनके द्वारा थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात निरीक्षण किया गया।
 थाना तंबौर में सृजिका बाजपेई पुत्री नीरज बाजपेई वर्तमान नि0 कायस्थन टोला एवम् छात्रा गांजर इंटर कालेज को कार्यकारी थाना प्रभारी नियुक्त कर थाने पर आने वाली शिकायतों को सुना गया एवम् उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
 थाना महमूदाबाद में सीता इंटर कालेज की 12वीं की छात्रा भूमिका सिंह को कार्यकारी थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। इस दौरान इनके द्वारा जन शिकायतों की सुनवाई, वाहन चेकिंग, गश्त, भ्रमण आदि पुलिस कार्यवाहियों में प्रतिभाग किया गया।
बालिकाओं को थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किये जाने से बालिकाओं एवं महिलाओं में एक अच्छा संदेश गया है। कार्यकारी थाना प्रभारियों के रूप में नियुक्त होने वाली सभी बालिकाएँ इस दौरान काफी उत्साहित रही। सभी द्वारा ऐसा बताया गया कि इस अद्भुत क्षण से वह अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रही थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का पहला अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस पेट्रोल पम्प राजधानी में खुला

अमन लेखनी समाचार लखनऊ।राजधानी के सरोजनीनगर के स्कूटर इंडिया में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का पहला अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस एँड-हाँक जी एस फिलिगं स्टेशन खोला गया है,यहा पर ग्राहको की सुविधाओ को देखते हुये प्रदूषण जांच,नाइट्रोजन,आधुनिक मशीन से मोबिल आयल चेंज की सुविधा के साथ ही बैटरी चेंज सुविधा,मोबाइल डिस्पेसंर द्वारा […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares