अमन लेखनी समाचार-मोहनलालगंज
मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिहं की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने कहा कि उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिहं ने कर्तव्य के प्रति हमेशा गंभीरता दिखाई।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृति सरकारी नौकरी में जरूरी प्रक्रिया होती हैं, जिसे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गुजरना पड़ता है। कर्मचारी अपने व्यवहार व कार्य की बदौलत ही हमेशा याद रखे जाते हैं।एसएसआई रमेश चन्द्र ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिहं ने कहा कि वह 1985 में पुलिस विभाग में भर्ती हुये थे । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं दी।प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा सहित पुलिसकर्मियों ने माला पहनाने के बाद प्रतीक चिह्न व शॉल ओढ़ाकर भावपूर्ण विदाई दी गयी।वही कार में बैठकर कोतवाली से विदा होते वक्त सेवानिवृत्ति उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिहं की आंखो से आंसू छलक पड़े ओर वो अपने साथी पुलिसकर्मियों को धन्यवाद कहने के बाद अपने घर को रवाना हुये।