पंचायत चुनाव कुशलतापूर्वक कराने के लिए मतदान कर्मीको को दिया गया प्रशिक्षण।

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 कुशलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु दिनांक 8 अप्रैल 2021 से 13 अप्रैल 2021 तक मतदान कार्मिकों को सरस्वती विद्या मंदिर संत पूर्ण दास नगर उन्नाव में प्रशिक्षण दिया जाना है । मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित करने हेतु नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स को प्रातः 10:00 बजे से विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी महोदया सरनीत कौर ब्रोका की अध्यक्षता में गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इंजीनियर जयसिंह एवं देवेश सचान जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। सभी मास्टर ट्रेनर को निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतपेटिक तैयार करने की विधि के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई तथा पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को दिए जाने वाले निर्देशों की प्रिंटेड प्रति भी उपलब्ध कराई गई इसके उपरांत उनका टेस्ट भी लिया गया। इसका मूल्यांकन किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर्स को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि सभी लोग अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ करें तथा मतदान कार्मिकों को मतपत्र एवं मत पेटिका का तैयार करना, मतपत्र लेखा तैयार करना, एवं पीठासीन अधिकारी की डायरी भरने के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। 5 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए इनके वेतन रोकने एवं आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए गए है।
प्रशिक्षण में मनीष कुमार जिला विकास अधिकारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया उपस्थित रहे

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शराब बनाने के उपकरण सहित करीब 900 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ 24 अभियुक्त गिरफ्तर।

अमन लेखनी, समाचार उन्नाव। पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थानों द्वारा करीब 900 लीटर अवैध कच्ची/देशी/अंग्रेजी शराब व 04 भट्टी तथा अन्य शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 01 स्कार्पियो कार […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares