आगामी त्यौहारों, कोविड नियंत्रण, पंचायत चुनाव, अवैध शराब की रोकथाम आदि के सम्बन्ध में हुई बैठक ।

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी ,समाचार
शरद प्रताप सिंह, उन्नाव

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आगामी पर्व एवं त्यौहारों, कोविड नियंत्रण, पंचायत चुनाव, अवैध शराब की रोकथाम आदि के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ पन्नालाल सभागार में बैठक की। उन्होंने कहा कि आगामी पर्व और त्यौहारों के साथ-साथ पंचायत चुनाव सम्पन्न होने हैं। इसके दृष्टिगत कोविड-19 के मामलों के प्रति पूरी सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसे देखते हुए जनपद में कोरोना से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था एवं एक सप्ताह जन जागरूकता अभियान चलाया जाये, जिसमें मास्क के उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग आदि के बारे में बताया जाये यदि फिर भी कोविड प्रोटोकाल का कडाई से पालन नही करते है तो जुर्माना जैसी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के सम्बन्ध में ट्रैकिंग, टेस्टिंग व ट्रीटमेण्ट का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि आर0टी0पी0सी0आर0 के माध्यम से अधिक से अधिक टेस्टिंग हो।
जिलाधिकारी ने आगामी पंचायत निर्वाचन को शांत पूर्वक सम्पन्न करवाये जाने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारियों/क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये है कि अवैध शराब की रोकथाम की प्रभावी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाये। संवेदनशील पोलिंग बूथों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाये रखने के निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर आपसी चुनावी रंजिश पर पैनी नजर रखे। अभी से दबंग किस्म के लोगों को पाबन्द करने की कार्यवाही की जाये। क्योंकि पंचायत चुनाव बहुत ही सवेदनशील होता है।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठके आयोजित की जाये। सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान दिया जाये। गुण्डाएक्ट तहत कार्यवाही की जाये।
पुलिस अधीक्षक श्री आन्नद कुलकर्णी ने कहा कि अवैध शराब के कारोवार को रोकने के कडे कदम उठाये जाये। उन्होंने कहा कि इन मामलों में जन हानि होने पर सम्बन्धित कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। ऐसे मामलों को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम समय रहते उठाए जाएं। थानों पर मेरिट के आधार पर तैनाती की जाए। फील्ड में योग्य और सक्षम अधिकारियों व कर्मियों को रखा जाए। उन्होंने पंचायती राज विभागों को एक कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री राकेश सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत/निर्वाचन के सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिशन शक्ति के अंतर्गत उन्नाव के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में किया गया जागरुकता अभियान एवं लगाई गई वर्कशॉप

अमन लेखनी ,समाचार शिवेंद्र प्रताप सिंह ,उन्नाव पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशानुसार ,शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में लैंगिक समानता राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य के विषय में आयोजित वर्कशाप में मिशन शक्ति के तहत महिला थाना प्रभारी प्रेमवती व हमराही टीम मुख्य आरक्षी रंजना सिंह महिला आरक्षी […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares