लखनऊ।प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला के नेतृत्व में हज़रत गंज पुलिस के हाथ एक कामयाबी लगी है।हज़रत गंज पुलिस टीम द्वार दर्जनों मुकदमो में वांछित चल रहे एक शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है।अभियुक्त कन्हैया लाल शर्मा द्वारा सरकारी एवम गैर सरकारी संस्थाओं में नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप है।अभियुक्त स्वराज इन्फ़्रोटेक लिमिटिड नाम से फर्जी कंपनी बनाकर खुद उसका निदेशक बनकर लोगो से लाखों,करोड़ों रुपयों का गबन कर चुका है।स्थानीय थाने पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 058/2021 धारा 409/420 आईपीसी,मुकदमा अपराध संख्या 140/2021 धारा 406/420 आईपीसी,मुकदमा अपराध संख्या 497/2019 धारा 406/420 आईपीसी,मुकदमा अपराध संख्या 075/2021 धारा 406/420/467/468/471/504/506 आईपीसी व 3(1)(ध) एससीएसटी एक्ट के अलावा अन्य थानों तथा जनपदों में भी कई मुकदमे पंजीकृत होने की बात कही जा रही है।
रेलवे विभाग में इंजीनियर के घर हुई लूट और हत्या में शामिल एक और गिरफ्तार.
Mon Apr 12 , 2021
अमन लेखनी समाचार लखनऊ।थाना कैंट पुलिस व डीसीपी पूर्वी की क्राईम पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे विभाग के इंजीनियर के घर से करोड़ों रुपये की चोरी व हत्या की घटना का खुलासा कर दिया गया है जिसमे एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ साथ 2 लाख 30 हज़ार रुपये […]
