अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव।
जिला मलेरिया अधिकारी श्री रमेश चंद्र यादव द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज के ग्राम पंचायत चमरौली ,थानखेड़ा ,कटहरु एवं मकूर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान / दस्तक अभियान के अंतर्गत की जा रहीं गतिविधियों का निरीक्षण किया गया ।
जिसमे जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/ दस्तक अभियान के सघन प्रचार प्रसार हेतु आशाओं, आशा संगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दीवार् लेखन, पोस्टर, स्टीकर लगाए जाने के निर्देश दिए।
अभियान के दौरान ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग सहित, अन्य सहयोगी विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों जिसमें नाला नालियों की साफ सफाई, जलभराव का निस्तारण, ग्राम में झाड़ियों की कटाई, हैंडपंपों की स्थिति एवं मरम्मत, ग्रामों में लारवा साइडल स्प्रे, आबादी के बीच वाले तालाबों को अपशिष्ट व प्रदूषण मुक्त रखने,दिमागी बुखार एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु वातावरणीय व व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों ,खुले में शौच न करने एवं शुद्ध पेयजल का प्रयोग, वेक्टर जनित वातावरण को समाप्त करने, बुखार से पीड़ित रोगी को एन्सेफलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर(दिमागी बुखार उपचार केंद्र) तक पहुचाना ,दिमागी बुखार से विकलांग ,कुपोषित बच्चों की पहचान, उपचार,तथा आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों की सूची आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई ।
जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए गए कि दस्तक अभियान / संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान आशा द्वारा जिन घरों में 15 साल के बच्चे हैं उनके दरवाजे पर स्टीकर लगाना है, बुखार के रोगी का चिन्हीकरण करके रोगी को त्वरित उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ,एन्सेफलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर(दिमागी बुखार उपचार केंद्र)पर पहुँचाना है,जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण से छूटे हुए बच्चों की सूची, दिमागी बुखार से दिव्यांग हुए बच्चों की सूची, बुखार से प्रभावित व्यक्तियों की सूची तथा कुपोषित बच्चों की पहचान कर सूची तैयार कर ब्लॉक को भेजी जाएगी ।