अमन लेखनी समाचार- दिव्यांशु त्रिपाठी
गोसाईगंज। नगर पंचायत गोसाईगंज के विभिन्न जगहों में बढ़ते मच्छर प्रकोप को लेकर मशीन से फॉगिंग कराई। इन दिनों गोसाईगंज में मच्छरों का प्रकोप बढ़,गया है कई मुहल्लों के लोगो में बुखार व् अन्य बीमारियों के मरीज भी बढ़ रहे है। मौसमी बुखार, वाइरल इंफेक्शन,खासी,सर्दी बुखार के मरीजो में तेजी आई है। चिकित्सको द्वारा इसका कारण बदलते मौसम और मच्छरों का प्रकोप बताया जा रहा है इसी को देखते हुए नगर पंचायत ने सभी वार्डो में मच्छरों से बचाव के लिए मच्छर मारने वाली दवाई का छिड़काव कराया है फॉगिंग नगर पंचायत के सभी वार्डो में कराई जाएगी नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने बताया आगामी एक सप्ताह के भीतर पुरे नगर के नाले,नालियां व अन्य ऐसे स्थानों पर छिड़काव कर दिया जायेगा जहाँ पर मच्छरों के पैदा होने की संभावना नजर आ रही है फॉगिंग कार्य का निरिक्षण नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल मिश्रा द्वारा किया गया। नगर अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने कहा सप्ताह में तीन बार कराई जा रही है नगर पंचायत गोसाईगंज में फॉगिंग,दवाइयों और सैनिटाइजर का छिड़काव भी मार्केट में कराया जा रहा है