अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव
जनपद में गौवंशीय जानवरो के वध पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मौरावां पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम में दो अभियुक्तो को एक अदद तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद सेण्ट्रो कार नं0 UP 65 AD 6979 व अन्य सामान सहित गिरफ्तार किया गया ।
थाना मौरावां पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर बखत खेडा जाने वाले रास्ते के जंगली बबूल के जगंल बहद ग्राम अकोहरी से 02 अभियुक्तगणो को जानवर काटने के औजार दो छूरा, एक गढ़ाशा, 6 नायलान रस्सी, एक टार्च, 6 अदद मांस भरने की बोरियाँ व एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद सेण्ट्रो कार नं0 UP 65 AD 6979 के साथ गिरफ्तार किया गया तथा घटना स्थल पर काटने के लिए बबूल के पेड़ से बंधे जानवर 2 गाय व 4 साड़ को खुलवाकर गौशाला मे छोडवाया गया तथा रस्सी कब्जे मे ली गयी । अभि0गणो पर नियमानुसार 1. मु0अ0सं0 134/2021 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम 1.हुसैनी पुत्र खालिक,नि0 मो मझोरिया थाना व कस्बा मौरावां, उन्नाव 2. अयूब पुत्र आलमगीर,नि0 ऐरिया 0786 दुवग्गा थाना काकोरी जनपद लखनऊ तथा 2. मु0अ0सं0 135/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम हुसैनी पुत्र खालिक,नि0 मो मझोरिया थाना व कस्बा मौरावां उन्नाव पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त गणो के पास से बरामद जानवर काटने के औजार व देशी तमंचा व कारतूस को जप्त कर लिया गया।