अवैध तमंचा व कार सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव

जनपद में गौवंशीय जानवरो के वध पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मौरावां पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम में दो अभियुक्तो को एक अदद तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद सेण्ट्रो कार नं0 UP 65 AD 6979 व अन्य सामान सहित गिरफ्तार किया गया ।
थाना मौरावां पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर बखत खेडा जाने वाले रास्ते के जंगली बबूल के जगंल बहद ग्राम अकोहरी से 02 अभियुक्तगणो को जानवर काटने के औजार दो छूरा, एक गढ़ाशा, 6 नायलान रस्सी, एक टार्च, 6 अदद मांस भरने की बोरियाँ व एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक अदद सेण्ट्रो कार नं0 UP 65 AD 6979 के साथ गिरफ्तार किया गया तथा घटना स्थल पर काटने के लिए बबूल के पेड़ से बंधे जानवर 2 गाय व 4 साड़ को खुलवाकर गौशाला मे छोडवाया गया तथा रस्सी कब्जे मे ली गयी । अभि0गणो पर नियमानुसार 1. मु0अ0सं0 134/2021 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम 1.हुसैनी पुत्र खालिक,नि0 मो मझोरिया थाना व कस्बा मौरावां, उन्नाव 2. अयूब पुत्र आलमगीर,नि0 ऐरिया 0786 दुवग्गा थाना काकोरी जनपद लखनऊ तथा 2. मु0अ0सं0 135/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम हुसैनी पुत्र खालिक,नि0 मो मझोरिया थाना व कस्बा मौरावां उन्नाव पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त गणो के पास से बरामद जानवर काटने के औजार व देशी तमंचा व कारतूस को जप्त कर लिया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाजार खाला पुलिस ने शातिर गैंग का किया खुलासा,4 गिरफ्तार

अमन लेखनी समाचार लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के दिशा निर्देश में काम करने वाले इंस्पेक्टर बाजार खाला धनन्जय सिंह व चौकी प्रभारी ऐशबाग राकेश कुमार चौरसिया ने एक बहुत बड़ी गैंग का भांडा फोड़ किया है, पुलिस ने 4 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है जिनमे दो युवक और […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares