अमन लेखनी समाचार
मलिहाबाद लखनऊ मलिहाबाद तहसील चलो आंदोलन के तहत मलिहाबाद क्षेत्र के सैकड़ों लोगो के साथ सड़क पर उतर कर वसीम रिजवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण में धरने पर बैठकर एफआईआर दर्ज करने को लेकर अड़े रहे ।सीओ योगेंद्र सिंह ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन को खत्म कराया। लगातार चल रहे वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन ने बुधवार को और तेजी पकड़ते हुए सैकड़ों मुस्लिम व हिंदू वर्ग के लोग वसीम रिज़वी द्वारा कुरान पर दी गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ सड़क पर उतर कर नारेबाजी करते हुए मलिहाबाद तहसील पहुँचे। मलिहाबाद क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों से बात कर उन्हें समझाया की जांच कर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
वही मलिहाबाद में 3 दिन से वसीम रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर चल रहे प्रदर्शन ने बुधवार को और जोर पकड़ते हुए वसीम रिज़वी द्वारा दी गई विवादित टिप्पणी को लेकर आमिर वली, राजा हमदी, अधिवक्ता शारिक खान व फुरकान खान की अगुवाई में बड़ी तादाद में मुस्लिम व हिन्दू वर्ग के लोग निकल कर सड़क पर आ गए। प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी के साथ तहसील मलिहाबाद पहुंचे। जहां पुलिस बल के साथ मौजूद क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने समझा-बुझाकर आश्वासन देते हुए विवादित टिप्पणी की जांच कर कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस बात पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एफ आई आर तत्काल दर्ज करने को लेकर तहसील प्रांगण में ही सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए। कैसे भी कर के समझा-बुझाकर धरने को समाप्त कराया गया और आश्वासन दिया गया है विवादित टिप्पणी की जांच कर उचित उचित कार्रवाई की जाएगी ।।