महिला सशक्तिकरण के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गौन्दा मुअज्जम नगर में मिशनशक्ति अभियान के तहत छात्राओं व महिलाओ को स्वालम्बीं,-सुरक्षा एवं सम्मान के लिये जागरूक किया गया। साथ ही महिला सुरक्षा के लिये सरकार द्वारा चलायी जा रहे टोल फ्री नम्बरों की जानकारी भी दी गयी।
गौन्दा मुअज्जम नगर मे प्रगतिशील इंटर कॉलेज की संचालक आरती मौर्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन ने छात्राओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रोत्साहित किया। मलिहाबाद प्रभारी निरीक्षक ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि शराब एक अभिशाप है इसका विरोध करे अपने और अपने परिवार के लोगो को समझा कर नशामुक्त रहने को कहे वही प्रभारी निरीक्षक ने अवैध शराब बनाने वाली महिलाओ को इस कार्य को न करके दूसरे रोज़गार के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया ग्राम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को शराब व लैंगिक शोषण, बाल विवाह, महिलाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा के विषय मे जागरूक करते हुये महिला हेल्पलाइन नम्बर 1098, 181, 1090, 112, 1076 की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं छात्राओं से अपील की कि अगर कहीं भी महिलाओं के साथ हिंसा हो तो इन टोल फ्री नम्बरों पर सूचना दे पुलिस की सहायता ले सकते हैं।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन, उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव उपनिरीक्षक प्रवीण शर्मा, कांस्टेबल पंकज, हेड कांस्टेबल तेजभान सिंह कांस्टेबल निशू मलिक, महिला कांस्टेबल शिवानी तिवारी,व ग्रामीण मनोज सिंह ,सचिन कुमार साहू ,राजेश कुमार रावत, सजीवन, ओम नारायण मिश्रा,सहित ग्रामवासी मौजूद रहे ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आईपीएसआर की छात्रा को बनाया सोहरामऊ थाना प्रभारी।

अमन लेखनी समाचार सोहरामऊ, उन्नाव पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुक्रम में IPSR कॉलेज की B. PHARMA 4th YEAR की छात्रा कु० शिवानी पुत्री मनोज कुमार नि० पूरे पवारन लालगंज जनपद राय बरेली वर्तमान पता IPSR छात्रावास सोहरामऊ को नियमानुसार आज का थाना प्रभारी सोहरामऊ व दीप्ति शुक्ला पुत्री हरि […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares