अमर लेखनी,समाचार
शिवेंद्र प्रताप सिंह ,उन्नाव
भारत सरकार के पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों की घोषणा की गई। जिसमे आर्थिक सलाहकार डॉ. विजय कुमार बेहेरा ने पुरस्कार पाने वाली पंचायतों की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश से उन्नाव जिले से नवाबगंज ब्लाक को भी पुरुस्कृत किया गया है ।
निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह के द्वारा कराए गए विकास कार्यो व ब्लाक को हर छेत्र में आगे रखने के चलते हुए जिले का केंद्र में सम्मान हुआ है
निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह के अथक प्रयाशो से राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है जिससे विकासखंड की देवतुल्य जनता ने ब्लॉक प्रमुख का हृदय से आभार व्यक्त किया है।क्षेत्र के कुछ संभ्रांत लोंगो ने कहा कि हम सबके जनप्रिय ब्लॉक प्रमुख ने आज तक जो नही हो पाया है वह कर दिखाया है विकासखंड नवाबगंज को भ्रष्टाचार मुक्त कर दिया है।
नवाबगंज विकासखंड के प्रत्येक ग्राम पंचायत में निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख ने कई विकास कार्यो लोकार्पण किये हैं वही मुख्यालय परिसर में श्रद्ध्येय अटल बिहारी बाजपेयी पुस्तकालय एवं वाचनालय, स्व रामनरेश विमल सभागार,अभिलेखागार,क्षेत्रपंचायत भवन,नवीन बैठक कक्ष,नवीन मुख्यालय द्वार का निर्माण कराया।
विकासखंड नवाबगंज पंडित दीन दयाल उपाध्याय पँचायत शसक्तीकरण पुरुस्कार से ब्लाक सम्मानित हुआ है जिसके अंतर्गत 25 लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र से ब्लाक दिया गया है ।