इटौंजा- बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत इटौंजा की मेन मार्केट में सोमवार की सुबह अचानक आग लगने लगभग आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गयी थी जिसके व्यापारियों का लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया । जिसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी ने मौके पर पहुँचकर पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की और उच्च अधिकारियों से वार्ता करके शासन से उचित मदद व फायर ब्रिगेड की एक अग्निशमन गाड़ी सम्बन्धित इटौंजा थाने पर खड़ी रखने के निर्देश दिये क्योंकि इससे पहले भी कई गाँवो में आग लगने पर ग्रामीण क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ी की माँग कर चुके थे । जिस दौरान क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी के साथ थानाध्यक्ष इटौंजा जितेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा कार्यकर्ता अतुल मिश्रा, सुधाकर अवस्थी राजेंद्र लोधी सहित कई व्यापारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
वहीआग लगने की सूचना पाकर बीकेटी चेयरमैन अरुण सिंह पीड़ितों को चेक वितरण कर उनके आंसू पोछे






Visit Today : 21
Total Visit : 332092
Hits Today : 231
Total Hits : 2157708
Who's Online : 5
