बलरामपुर—-
डॉक्टर संजय शुक्ला पथिक-_—-
आज के गंदे राजनैतिक माहौल में जहां क्षेत्र पंचायत से लेकर लोकसभा तक के प्रत्याशी साम दाम दंड भेद अर्थात एन केन प्रकारेण विजय प्राप्त करने के लिए दिन रात पसीना वह आते रहते हैं ऐसे में बलरामपुर जिले में जिला पंचायत क्षेत्र चौधरी डी से संत प्रवृत्ति के युवा समाजसेवी श्याम मनोहर तिवारी का चुनाव लड़ना एक अनोखा मिसाल और रिकॉर्ड कायम कर रहा है।
बताते चलें कि पूर्वांचल में बहुत कम उम्र में कोमल हृदय वाले श्याम मनोहर तिवारी ने एक साहिर दे समाज सेवक के रूप में अपनी अच्छी पहचान बना ली है। पंचायत चुनाव प्रारंभ हुए तो उनके साथियों ने उनका भी नाम डीडीसी क्षेत्र चौधरी डी से प्रत्याशी के तौर पर जनता के बीच प्रस्तुत कर दिया। अब देखने में बड़ा दिलचस्प लग रहा है की प्रत्याशी तो पूर्व की भांति अपने समाज सेवा में लगा है और जो काम उसे करना चाहिए अर्थात क्षेत्र भ्रमण लोगों से मिलना जुलना और प्रचार वह जनता स्वयं कर रही है। मतदाता स्वयं दिन रात एक कर के घर-घर गांव-गांव गली-गली जाकर श्याम मनोहर तिवारी को जिताने के लिए वोट मांग रहे हैं। कुछ भी हो लेकिन संवाददाता ने अपने जीवन काल में इस तरह किसी प्रत्याशी को चुनाव लड़ते और लोगों के बीच इतनी लोकप्रियता हासिल करते हुए पहली बार देखा है।