मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु सरकार पर हमला बोला है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण पर रोक लगाने वाले फैसले पर उन्होंने कहा, “तमिलनाडु सरकार का ये कुचलने वाला कदम है। अलोकतांत्रिक के साथ हमारी धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और गठबंधन के नेता जवाब दें कि क्या वे प्रसारण को बैन करने के पक्षधर हैं?”
उन्होंने रामचरित्रमानस की एक चौपाई भी पढ़ी। कहा,”जाको प्रभु







Visit Today : 113
Total Visit : 397424
Hits Today : 201
Total Hits : 2321279
Who's Online : 9
