अमन लेखनी समाचार
लखनऊ।थाना कैंट पुलिस व डीसीपी पूर्वी की क्राईम पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे विभाग के इंजीनियर के घर से करोड़ों रुपये की चोरी व हत्या की घटना का खुलासा कर दिया गया है जिसमे एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ साथ 2 लाख 30 हज़ार रुपये ,एक अदद सोने की चेन,2 अदद सोने की अंगूठी जिसकी कुल कीमत 1 लाख 28 हजार रुपया है उसे भी बरामद कर लिया गया है।आपको बता दें कि थाना कैंट क्षेत्र के सोमनाथ द्वार के निकट रेलवे कॉलोनी स्थित इंजीनियर पुनीत कुमार के घर से 26 मार्च 2021 को नौकर ब्रजमोहन की हत्या किए जाने के सम्बंध में थाना कैंट पर मुकदमा अपराध संख्या 45/2021 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।जिसकी विवेचना के दौरान पाया गया कि मृतक म्रतक ब्रजमोहन व अभियुक्त तीरथ कुमार उर्फ मंजीत,अजय,बहादुर मृतक का भांजा व बहादुर का एक अन्य साथी ने पूर्व में बनाई गई योजना के तहत अलमारी से रुपये चोरी किये लेकिन अपनी पहचान छुपाने के लिए उनके द्वारा ब्रजमोहन की हत्या कर दी और घर से निकल गए।इन रुपयों में हिस्सा लेने के लिए मोहन सिंह और उदयराज उर्फ उदयवीर भी शामिल हुए पैसो को छिपाने में तीरथ कुमार उर्फ मंजीत की पत्नी भी शामिल रही।इस मामले में प्रकाश में आये चार अभियुक्तो तीरथ कुमार उर्फ मंजीत (2) मोहन सिंह (3)उदय राज उर्फ उदय वीर व मंजीत की पत्नी निशा की गिरफ्तारी हो गई है और इनके पास आए 70 लाख रुपये भी बरामद कर दिनाक 7 अप्रेल 2021 को जेल भेजा जा चुका है। उपरोक्त मामले में ही पुलिस द्वारा प्रकाश में आये एक और वांछित अभियुक्त अनिकेत पुत्र जीवन लाल को जनपद फिरोजाबाद से 2 लाख 30 हज़ार रुपये 1 अदद सोने की चेन व 2 अदद पीली धातु की अंगूठी के साथ गिरफ्तारी हुई है।