सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गिरहकटो का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार

नवाबगंज उन्नाव। स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार दोपहर महिला मरीज दिखाने आयी एक आशा बहू फिर इनका शिकार बन गयी। जिसकी शिकायत उसने स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक से किया है। स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ने पुलिस को मामले से अवगत कराया है।
सोमवार दोपहर कांथा गांव निवासी आशाबहू शिवदेबी महिला मरीज लेकर स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक को आई थी। जिसे दिखाने के लिए वह ओपीडी में महिला चिकित्सक के कमरे में गई थी। काफी भीड़ होने का फायदा उठाकर गिरहकट ने उसकी पर्स से 1500 रुपये पार कर दिये। इससे पूर्व भी कई आशाबहुओं के पैसे गिरहकट पार कर चुके हैं। जिसमें 25 फरवरी को गौरा कठेरवा गांव निवासी आशाबहु सन्नो के पर्स से 400 रुपये, 9 मार्च को भौली गांव निवासी आशाबहू माण्डवी सहित 3 आशाबहुओं की पर्स से करीब 1100 वही 18 मार्च को बछौरा निवासी आशाबहु सरोजनी बाजपेई समेत 4 आशाबहुओं की पर्स से 1650 रुपये गिरहकटों ने पार कर दिए थे। घटना के बाद शिवदेबी ने स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक से इसकी शिकायत की। इस संदर्भ में स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने पर चौकी पुलिस को अवगत कराया गया है। पुलिस टीम आई थी लेकिन सीसीटीवी फुटेज देखने पर फिलहाल कुछ नही मिला है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गंदे इशारे एवं गंदे शब्दों के प्रयोग करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमन लेखनी, समाचार उन्नाव थाना मांखी के अंतर्गत पुलिस द्वारा फब्तियां कसने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया । उप निरीक्षक स्वदेश कुमार द्वारा मय हमराह एंटीरोमियो फोर्स के साथ थाना गाँव इण्टर कालेज के पास से इंजमाम हुसैन उर्फ लकी पुत्र अनवर हुसैन नि0ग्राम ब्लाक नं0 147 कमरा नं0 […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares