अमन लेखनी समाचार
नवाबगंज उन्नाव। स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार दोपहर महिला मरीज दिखाने आयी एक आशा बहू फिर इनका शिकार बन गयी। जिसकी शिकायत उसने स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक से किया है। स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ने पुलिस को मामले से अवगत कराया है।
सोमवार दोपहर कांथा गांव निवासी आशाबहू शिवदेबी महिला मरीज लेकर स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक को आई थी। जिसे दिखाने के लिए वह ओपीडी में महिला चिकित्सक के कमरे में गई थी। काफी भीड़ होने का फायदा उठाकर गिरहकट ने उसकी पर्स से 1500 रुपये पार कर दिये। इससे पूर्व भी कई आशाबहुओं के पैसे गिरहकट पार कर चुके हैं। जिसमें 25 फरवरी को गौरा कठेरवा गांव निवासी आशाबहु सन्नो के पर्स से 400 रुपये, 9 मार्च को भौली गांव निवासी आशाबहू माण्डवी सहित 3 आशाबहुओं की पर्स से करीब 1100 वही 18 मार्च को बछौरा निवासी आशाबहु सरोजनी बाजपेई समेत 4 आशाबहुओं की पर्स से 1650 रुपये गिरहकटों ने पार कर दिए थे। घटना के बाद शिवदेबी ने स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक से इसकी शिकायत की। इस संदर्भ में स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने पर चौकी पुलिस को अवगत कराया गया है। पुलिस टीम आई थी लेकिन सीसीटीवी फुटेज देखने पर फिलहाल कुछ नही मिला है।