अमन लेखनी समाचार
लखनऊ।ईको गार्डेन में चल रहा उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के संविदा कर्मियों का धरना रविवार को स्थगित हो गया है लेकिन संघ द्वारा 16 जनवरी 2022 तक बिजली के आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान ना होने की स्थिति में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आवास का घेराव करने का निर्णय भी ले लिया गया है।आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ द्वारा 7 सितंबर 2021 से बिजली के आउटसोर्स कर्मचारियों को मस्टरोल व्यवस्था के तहत समायोजित कर समान कार्य का समान वेतन देने या वेतन रुपया 18000 निर्धारित कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले हितलाभों को देने या कार्य के अनुरूप अनुबन्ध करने, दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने, ईपीएफ घोटाले की जांच कराने, कार्य के अनुरूप सुरक्षा उपकरण देने, दुर्घटना ग्रस्त कर्मचारियों का कैशलेश उपचार कराने, मृतक कर्मचारियों के परिजनों को रुपया 1000000 दुर्घटना हितलाभ देने आदि समस्याओं के समाधान हेतु इको गार्डन आलमबाग लखनऊ में धरना दिया जा रहा है किन्तु उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संज्ञान ना लिए जाने तथा पुलिस प्रशासन द्वारा विधानसभा पर बिजली के आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने व गिरफ्तार कर बार बार इको गार्डन आलमबाग लखनऊ में बन्द कर कर्मचारियों कि आवाज को दबाने के कारण आज दिनांक 26-12-2021को प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद की अध्यक्षता में, इको गार्डन आलमबाग लखनऊ में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 16 जनवरी 2022 तक बिजली के आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान ना होने की स्थिति में माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया गया।