- बाजारखाला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,4 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार…
अमन लेखनी समाचार/राहुल गुप्ता रिपोर्टर
लखनऊ।प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को मुकदमा अपराध संख्या 221/21 धारा 457/380 भादवि से संबंधित मुकदमे में सफलता पा ली है।बाज़ारखाला पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आपके क्षेत्र में मालवीय नगर गोदाम से रात में चोरी हुई 2 पिकअप जो सुपारी से लदी हुई थी वो गवर्मेंट कालोनी के सामने खाली पड़े मैदान में झोपड़ियों के पास मौजूद है जिसे चोर बेचने की फिराक में हैं।सूचना पर पुलिस ने वहां दबिश दे कर 4 अभियुक्तों को मय दो पिकअप जो सुपारी से लदे थे उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया है।बताया जा रहा है कि दोनों पिकअप में कुल 84 बोरी सुपारी थी जिसका वज़न 58 कुंतल 89 किलोग्राम और कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये थी।इतना ही नही इसी डाले से 1 अदद मोटर साइकिल यूपी 32 ए एक्स 2340 को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।बरामदगी के आधार पर दर्ज मुकदमे में धारा 411 की बढ़ोतरी कर विधिक कार्यवाही कर दी गई है।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सूरज राजपूत पुत्र स्वर्गीय टिंकू राजपूत, दीनानाथ पुत्र राधेश्याम,धर्मराज पुत्र रामचंद्र और कंधई पुत्र मंसाराम है।पुलिस ने महज़ 24 घण्टे में चोरी की इस घटना का अनावरण कर लिया जो काबीले तारीफ है।