
हसनगंज उन्नाव
तीन नवम्बर की देर शाम गंगाघाट थाना क्षेत्र मे हुए सड़क हादसे मे चार व्यापारियो की मौत को लेकर म्रतक के परिजनो ने 5 नवम्बर शुक्रवार शाम 4 बजे लखनऊ बागरमऊ सड़क पर जाम लगा दिया गुस्साए म्रतक के परिजनो ने आरोप लगाया की क्षेत्रीय विधायक ,सांसद सहित प्रसासन ने कोई मदद करना मुनासिब नही समझा न ही परिजनो का दुःख साझा किया परिजनो ने सीएम से मिलने व बच्चो की निशुल्क शिक्षा सहित म्रतक के परिजनो को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर सड़क पर बैठे रहे देर रात सीओ एसडीएम पुलिस प्रशासन को परिजनो ने चार सूत्री मांगो का मुख्यमंत्री सम्बोधित मांग पत्र दिया।
तीन नवम्बर की देर शाम लखनऊ कानपुर हाईवे पर गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कल्लू पुरवा गांव के पास दिवाली त्यौहार की खरीदारी करने कानपुर जाते समय सड़क हादसे मे मृतक शिवनारायण गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता,रमेश कुमार गुप्ता व राजेंद्र गुप्ता उर्फ बलराम गुप्ता व्यपारियो को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने रौंद दिया जिसमे चारो व्यापारियो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई म्रतक के घर तहसील प्रसासन , विधायक , सांसद नही पहुचे जिससे गुस्साए परिजनो ने 5 नवम्बर शुक्रवार को लखनऊ बागरमऊ सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते हुए सीएम से मिलने व बच्चो की निःशुल्क शिक्षा सहित म्रतक के परिजनो को एक एक सरकारी नौकरी सहित ट्रक चालक पर 302 के तहत कार्यवाही कर फाँसी दिलवाने की मांग की देर रात सीओ राजकुमार शुक्ला , कोतवाली प्रभारी महेश चंद्र, एसडीएम राम दत्त राम ने म्रतक के परिजनो को समझाया जिसपर म्रतक के परिजनो ने चार सूत्रीय मुख्यमंत्री मांग पत्र दिया जिसमे बच्चो की निःशुल्क शिक्षा , 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद ,मुख्यमंत्री से मिलना व ट्रक चालक पर 302 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर फ़ासी दिलवाने की मांग की जिसपर एसडीएम राम दत्त राम ने 15 दिनो मे उच्च अधिकारी के पास भेज कर माग पूरी करवाने का आश्वासन दिया जिसपर लखनऊ बागरमऊ रोड साढ़े सात बजे सामान्य हो सका
*इनसेट*म्रतक के परिजनो से मोहान विधान सभा बसपा प्रत्यासी विनय चौधरी ने परिजनो को 21 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देकर हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया इस मौके पर राकेश रावत , रईस कुरैसी आदि लोग मौजूद रहे *इनसेट*मृतको के परिजनो को तीसरे दिन अस्वासन देने पहुचे केन्द्रीय राज्य मन्त्री कौशल किशोर ने परिवार को ढांढस बांधते हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नौकरी दिलाये जाने की बात कही है।वही छेत्रिय विधायक ब्रजेश रावत ने मृतको के बच्चो की पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी लेते हुए न्योतनी के आवासीय विद्यालय मे दाखिल दिलाने की बात कही है।





Visit Today : 21
Total Visit : 332092
Hits Today : 227
Total Hits : 2157704
Who's Online : 5
