अमन लेखनी समाचार
लखनऊ।मंगलवार दिसम्बर माह के पहले मंगलवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन एक और जोन दो में किया गया जिसमें लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।महात्मा गाँधी मार्ग के सरस्वती मंदिर निवासी सुमन मिश्रा ने महापौर को बताया कि मंदिर के आस पास सफाई नही होती है जिसपर महापौर जोनल अधिकारी को सफाई कराने के लिए निर्देशित किया।रस्तोगी टोला निवासी राजीव ने महापौर को बताया कि उनके मोहल्ले में एक अवैध मूत्रालय बना हुआ है जिससे स्थानीय निवासियों को समस्या हो रही है। जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।यहियागंज के कायस्थ गली के स्थानीय निवासियों ने महापौर को बताया कि समरसेविल से गंदा पानी आ रहा है जिसपर महापौर ने नगर अभियंता को समस्या निस्तारण के लिए निर्देशित किया।रामू शंकर निवासी बेगमगंज ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि उनके इलाके में नाला पर लगे ढक्कन टूट गए है, जिससे जानवर और इंसान नालो में गिर रहे है, जिसपर महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर अभियंता को तत्काल समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।
इस दौरान कुल 49 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 17, कर विभाग की 9, मार्गप्रकाश की 4, जलकल की 6, उद्यान की 3, सफाई की 06 एवं अन्य की 04 शिकायत पंजीकृत की गयी।इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता जी, पार्षद राजेश मालवीय जी, राजेश दीक्षित, सैय्यद यावर रेशु, गिरीश मिश्रा, कामरान बेग, अपर नगर आयुक्त अभय द्विवेदी, पंकज सिंह, राकेश यादव, संबंधित जोन के जोनल अधिकारी एवं उक्त जोन के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।