हत्या की घटना का 48 घण्टे के भीतर हुआ खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार।

Avatar VickyAuthor

उन्नाव :घटना उन्नाव के मौरावां थाना के अन्तर्गत तिसन्धा मोड के पास बरेन्दा कालू खेड़ा मार्ग पक्की सडक की है जहां दिनाँक28/03/2021 को सडक के किनारे एक अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 40 वर्ष का शव पाया गया था। जिस पर ग्राम प्रधान छविनाथ पुत्र सिद्धिनाथ कश्यप नि0 तिसन्धा की सूचना पर मु0अ0सं0 159/2021 धारा 302/201 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। मृतक के शव की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करायी गयी तथा तलाश गश्ती बनाकर पुलिस ग्रुप व मीडिया चैनल पर वायरल किया गया। जिसके क्रम मे दिनांक 30.03.2021 मृतक अज्ञात के भाई मयंक तिवारी पुत्र स्व0 अवधेश कुमार तिवारी नि0 85/47 कटरा मकबूलगंज थाना कैसरबाग लखनऊ द्वारा वायरल फोटो देखकर मोर्चरी उन्नाव आकर मृतक अज्ञात के शव की शिनाख्त अपने बड़े भाई एडवोकेट नितिन तिवारी के रूप मे की गई । शव की शिनाख्त होने के उपरान्त प्रभारी निरीक्षक मौरावां राजेन्द्र सिंह मय पुलिस बल के द्वारा जनपद लखनऊ जाकर अभियुक्तो की पतारसी सुरागरसी की गयी, उल्लेखनीय है इस सम्बन्ध मे मयंक तिवारी द्वारा अपने बडे भाई नितिन तिवारी की गुमशुदगी दिनांक 28.03.2021 को थाना कैसरबाग में अंकित कराई गयी थी। थाना कैसरबाग से मृतक के मोबाइल नम्बर की काल डिटेल प्राप्त कर प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग लखनऊ व हमराह पुलिस बल को साथ लेकर काल डिटेल के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश 92B सैनिक नगर तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ मे की गई तो 02 व्यक्ति मौजूद मिले नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम नितिन कुमार अग्रवाल व प्रवीन कुमार अग्रवाल पुत्रगण मदन लाल अग्रवाल बताया गहराई से पूछतांछ पर इन दोनो ने बताया कि नितिन तिवारी द्वारा लगभग 3 वर्ष से हम लोगो को वेवजह परेशान किया जाता था तथा खाटू श्याम की पूजा न करने, महिलाओ को उल्टी सीधी बात कहने व हम लोगो को नपुंसक कहता था। हम लोगों ने नितिन तिवारी के वकील होने के कारण कोई शिकायत नही किया , हम लोग डरते थे कि किसी मुकदमे फंसा न दे । दिनांक 27.03.2021 रात्रि मे आकर पुनः गाली गलौज करने लगा हम लोग परेशान हो गये थे, जिस पर हम लोग रात्रि करीब 11.45 बजे हर तरह से मजबूर होकर गुस्से मे आकर नितिन तिवारी की हत्या अपने घर में दीवाल से सिर लड़ाकर तथा गला गमछे से कसकर कर दिया था। मृतक की बुलेट मोटर साइकिल चारबाग पार्किग स्थल पर खड़ी करवा दी तथा मृतक नितिन को अपनी वैगनआर कार नम्बर UP 32 FB 5445 पर लादकर जिसे मेरे किरायेदार दीनबन्धु द्विवेदी चला रहे थे, लाश को लाकर छिपाने की नियत से थाना मौरावां क्षेत्र मे सुनसान स्थान पर सड़क के किनारे फेक दिया था। इस प्रकार अभियुक्त गण द्वारा जुर्म स्वीकार किये जाने पर नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया । मौके पर खड़ी घटना मे प्रयुक्त वैगनआर कार व गिरफ्तार अभियुक्तो की निशादेही पर चारबाग पार्किंग स्थल से मृतक की बुलेट मोटरसाइकिल नम्बर UP 32 FR 8610 बरामद की गयी । इस प्रकार थाना मौरावां पुलिस व थाना कैसरबाग लखनऊ पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम व लगन से कड़ी मेहनत करके घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्त गण की गिरफ्तारी की गयी तथा घटना मे प्रयुक्त वैगनआर कार व मृतक की बुलेट मोटर साइकिल की बरामदगी की गयी ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आईपीएसआर ग्रुप ऑफ कॉलेज में हुआ एलुमिनाई मीट कार्यक्रम

अमन लेखनी, समाचार नवाबगंज सोहरामऊ आईपीएसआर ग्रुप ऑफ कॉलेज में एलुमिनाई मीट कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रजनीकांत पांडे सचिव उत्तर प्रदेश शासन के साथ अन्य विशिष्ट गण कैप्टन एके द्विवेदी पूर्व जिलाधिकारी उन्नाव, प्रेम नारायण पुर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, इंजीनियर राजेश अग्रवाल अन्य लोगों की […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares