आयुध अधिनियम में चार अभियुक्त गिरफ्तार

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव।
पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अचलगंज पुलिस द्वारा आयुध अधिनियम में चार अभियुक्तों को एक-एक अवैध चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।ग्राम बस्ती खेड़ा के निकट पुलिया के पास से शहरूख खान पुत्र अल्ला रक्खू औऱ गुलाब पुत्र जुम्मन निवासी जमुना खेड़ा मजरा कोइथर थाना अजगैन , रूमान खान पुत्र शकील अहमद निवासी मझखोरिया थाना मौरांवा, अंकित पुत्र रामकुमार निवासी फूला थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को मय एक अदद नाजायज चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया । पूछताछ के दौरान अभि0 गण शहरूख खान पुत्र अल्ला रक्खू व गुलाब पुत्र जुम्मन निवासी गण जमुना खेड़ा मजरा कोइथर थाना अजगैन जनपद उन्नाव ने थाना स्थानीय पर पूर्व मे पंजीकृत मु0अ0सं0 180/20 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 की घटना मे सम्मिलित होना बताया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 65/21 धारा 4/25 A. Act (बनाम शहरुख उपरोक्त) व मु0अ0सं0 66/21 धारा 4/25 A. Act (बनाम गुलाब उपरोक्त) व मु0अ0सं0 67/21 धारा 4/25 A. Act(बनाम रूमान उपरोक्त) व मु0अ0सं0 68/21 धारा 4/25 A. Act(बनाम अंकित उपरोक्त) पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोटरी क्लब सेन्ट्रल द्वारा एसेंट खालसा कालेज में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर।

अमन लेखनी ,समाचार उन्नाव। हर आदमी के जीवन मे सफलता पाने के लिए एक ही मार्ग है जिस पर चलकर हम अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं और जब आप परिश्रम करते हैं तो निश्चित ही सफलता आपको मिलेगी । यह वक्तव्य जिलाधिकारी श्री रवींद्र कुमार ने आज कानपुर लखनऊ […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares