चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में इनामी अपराधियों एवं गैंग की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में श्री श्रवण कुमार सिंह प्रभारी एसओजी एवं उ0नि0 श्री अमित कुमार एसटीएफ की संयुक्त टीमों द्वारा गौरी गैंग के सदस्य एवं 25000/- रूपये का इनामिया डकैत सुबेश यादव पुत्र रामप्रकाश निवासी बाबू का पुरवा (छोटी बिलहरी) रूकमाखुर्द ददरीमाफी थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को अवैध तमंचा 12 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
आपको बता दे दिनाँक-31.03.2021 को थाना बहिलपुरवा क्षेत्र अन्तर्गत माड़ों बांध के जंगल में गौरी गैंग के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में फरार डकैतों की तलाश में स्वाट टीम प्रभारी एवं एसटीएफ टीमें लगातार जंगल में कॉम्बिंग कर रही थी कि कॉम्बिंग के दौरान मारकण्डेय आश्रम के बाए तरफ एक व्यक्ति दिखायी दिया पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे सिखलाए हुए तरीके से एक वारगी दबिश देकर पुलिस टीमों द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया । नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुबेश यादव पुत्र रामप्रकाश निवासी बाबू का पुरवा छोटी बिलहरी (रूकमाखुर्द) ददरीमाफी थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट बताया जामातलाशी से अभियुक्त के पास से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस चेम्बर में फंसा हुआ बरामद किया गया । कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि दिनांक 31/03/2021 को गौरी यादव गैंग के साथ शाम के समय माढ़ो बन्धा के जगंल में था कि 02 आदमी मोटर साइकिल से आये और मोटर साइकिल जगंल में खड़ी कर दी थी । उनमें से एक आदमी को गौरी यादव ने गैंग की एक राइफल दे दी थी, उसके बाद हम लोग जगंल में अन्दर चलने को जैसे ही तैयार हुए कि अचानक पुलिस आ गई और पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए कहा जिस पर गौरी यादव व गैंग के अन्य साथियो ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए जंगल की तऱफ बढने लगे मोटर साइकिल से आये व्यक्ति भी हमारे साथ जंगल की तरफ बढने लगे । पुलिस द्वारा भी फायरिंग की जाने लगी तो मै घबराकर अपना असलहा 12 बोर बन्दूक को जंगल मे फेककर भाग लिया मेरे पास फैट मे घुसा यही तंमचा व कारतूस रह गया तब से मै जंगल मे बच बचाकर रह रहा था आज जगल से निकल कर बाहर भागने की फिराक मे निकला कि आप लोगो ने पकड किया इससे पहले मै गौरी यादव के साथ कई जगह जाकर वसूली के लिये लोगो के साथ मारपीट किया हूँ । अभियुक्त से शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मारकुण्डी में मु0अ0सं0 16/21 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था ।








Visit Today : 113
Total Visit : 397424
Hits Today : 201
Total Hits : 2321279
Who's Online : 9
