अमन लेखनी समाचार
लखनऊ ।आगामी जुलूस व त्योहार के मद्देनजर आज सोमवार को कार्यालय पुलिस उपायुक्त दक्षिणी में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी महोदय एवं अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी महोदय के निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जोन दक्षिणी के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी इस मौके पर मौजूद सभी सम्भ्रान्त जनो ने पुलिस प्रशसन को ये भरोसा दिलाया कि प्रदेश में सौहार्द का माहौल ना बिगड़े इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।वही दूसरी तरफ पुलिस प्रशसन भी शरारती तत्वों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है उनका कहना है कि किसी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नही किया जाएगा।