अमन लेखनी समाचार
मलिहाबाद तहसील अंतर्गत माल ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुडियारा मे साल 2014 मे ग्राम पंचायत सचिव कार्यरत पद पर आलोक चौधरी ने गांव मे खड़ंजा निर्माण करवाया था। सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा लाखों रूपयों के सरकारी धनराशि का दुरूपयोग किया गया जिसमें विभाग द्वारा मलिहाबाद ग्रामीण कोतवाली में सचिव व प्रधान के विरूद्ध धारा 409 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमें यह काफी दिनों से फरार चल रहे थे। वर्तमान समय मे यह ग्राम पंचायत सचिव बक्सी का तालाब विकास खण्ड़ पर तैनात हैं। इनके ऊपर लगे सरकारी रकम का दुरुपयोग की जांच जिला कमेटी व दूसरी कमेटी ने एक लाख 5 हजार रूपयों की धनराशि का गबन सिद्ध किया था। उक्त फरार चल रहे सचिव आलोक चौधरी की सूचना पाकर पुलिस टीम एसआई कुलदीप सिंह, कांस्टेबल सौरभ कुमार, शानू निजाम ने बक्सी का तालाब के ग्राम मदारी खेड़ा के पास से पुलिस ने हिरासत में लेकर कर जेल भेजा है।
इस सम्बंध में थाना इस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी काफी समय से कोर्ट से स्टे प्राप्त कर बच रहा था स्टे समाप्त होते ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार लेकर कर जेल भेज दिया