पांच दिन पहले मंदिर के लिये निकले रामसेवक का शव बांक नाले में मिला

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार-मोहनलालगंज

निगोहां गांव से मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकले एक अधेड़ का शव गांव के किनारे बांक नाले में उतराता मिला। परिजनों नेे चार दिन पूर्व निगोहां थाने पर लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा निगोहां पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। उधर, ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक शराब का आदि था, अधिक शराब पीने के वजह भी मौत का कारण हो सकता है। फिलहाल निगोहां पुलिस हत्या और हादसा दोनो बिन्दुओं पर पड़ताल कर रही है।

निगोहां गांव निवासी राम सेवक 50 बीते सोमवार को सुबह 8 बजे अपने घर पर मेला जाने की बात कह कर निकला था शाम तक वापस न लौटने पर परिवारीजनों ने मामले की सूचना निगोहां पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को पत्नी द्वारा दी गई तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रामसेवक को सोमवार शाम पांच बजे चंदीखेड़ा गांव के एक मुर्गी फार्म के पास देखा गया था।
वहीं पांच दिनों से लापता रामसेवक का शव शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बांके नाले में जलकुंभी में फंसा, उतराता पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पड़ोसियों व परिवारीजनों ने बताया कि रामसेवक और उनकी पत्नी माला देवी के बीच काफी दिनों से झगड़ा हो रहा था। सोमवार सुबह झगड़ा करने के बाद रामसेवक घर से चला गया था। इंस्पेक्टर नन्द किशोर ने बातया की शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। मृतक रामसेवक और उसकी पत्नी के बीच अनबन की बात सामने आ रही इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

"मिशन शक्ति" के तहत पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूल /कॉलेजों व ग्रामों में जाकर महिलाओं/ बालिकाओं को किया गया जागरुक।

अमन लेखनी, समाचार उन्नाव। पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में “मिशन शक्ति” के तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल/कॉलेज व ग्रामों में चलाया गया जागरूकता अभियान। मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना प्रभारी महिला थाना मय हमराह पुलिस बल द्वारा डी0एस0एन कॉलेज उन्नाव,महर्षि दयानंद सरस्वती मिशन पब्लिक […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares