थाना असोहा क्षेत्रांतर्गत मिले बच्चे के शव की घटना का 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए थाना असोहा पुलिस एवं स्वाट/सर्विलांस की सयुंक्त टीम द्वारा घटना कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनाँक 30.03.2021 को थाना असोहा के अंतर्गत एक बालक जिसकी उम्र लगभग 10 वर्ष की है।उसकी हत्या कर लाश फेंक देने की घटना हुयी थी। जिसके संबन्ध में मृतक के दादा द्वारा थाना असोहा में मटरु पुत्र प्रभु , दीपू पुत्र सनेही , सागर पुत्र लल्लन ,प्रमोद पुत्र रज्जन , सल्लवा पुत्र मेवालाल डण्डनापुर थाना असोहा उन्नाव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। घटना अत्यन्त सनसनीखेज एवं गम्भीर होने के कारण पुलिस अधीक्षक उन्नाव उक्त अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव व क्षेत्राधिकारी पुरवा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष असोहा एवं उनकी टीम को लगाया गया । विवेचना से बाइस्तवा अभियुक्त गण मटरु आदि उपरोक्त का घटना मे शामिल होना नहीं पाया गया । विवेचना के दौरान सामने आये साक्ष्यों के संदर्भ में उक्त अभियोग में धारा 377 IPC व 5/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई तथा घटना में अभियुक्त अजय कुमार पुत्र सोहनलाल नि0 डण्डनापुर थाना असोहा उन्नाव का नाम प्रकाश में आया । पतारसी,सुरागरसी व साक्ष्य एंव सबूतो के आधार पर अभियुक्त (1) अजय कुमार पुत्र सोहनलाल नि0 डण्डनापुर थाना असोहा उन्नाव को गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि बच्चे की हत्या व दुष्कर्म मैने नरही के तलाब पर ही की थी, वही से मै भाग गया था, लाश को हमने छिपाया नही था । घटना का सफल अनावरण किया गया ।