छात्रा बनी एक दिन की इंस्पेक्टर

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए उन्नाव पुलिस में अनोखी पहल लगातार जारी है । उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली पुलिस ने आज बी काम की छात्रा उर्वशी को 1 दिन के लिए कोतवाली का इंस्पेक्टर बनाया । इंस्पेक्टर उर्वशी ने चार्ज लेते ही ही सबसे पहले कोविड-19 हेल्प डेस्क का जायजा लिया और वहां तैनात महिला पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए । इसके साथ महिला सेल की इंस्पेक्टर से बात कर उन्हें महिला अपराधों के प्रति गंभीर रहने और उस पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया । इस्पेक्टर उर्वशी ने जन समस्याओं को सुना । यहां आए एक महिला अपराध और मारपीट के केस में उर्वशी ने मौके पर टीमों को भेजकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के गाजिखेडा की रहने वाली उर्वशी बीकॉम की छात्रा है, और उनका सपना भविष्य में एथलीट बनकर देश का नाम रोशन करना है । उर्वशी कोतवाली इंस्पेक्टर बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं कहा कि एक दिन का इंस्पेक्टर बनना अन इस्पेक्टेड है । काफी अच्छा लग रहा था ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वास्थ्य केंद्रों पे आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन।

अमन लेखनी, समाचार उन्नाव।मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन जनपद के 42 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रातः 10.00बजे से सायं 4.00 बजे तक किया गया।आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 184 चिकित्सक,542 पैरामेडिकल कर्मियों ने रोगियों का पंजीकरण करके स्वास्थ्य परीक्षण ,जांच व उपचार सेवाएं प्रदान किया।आरोग्य स्वास्थ्य मेला में कुल 3803 […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares