अमन लेखनी, समाचार
उन्नाव मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए उन्नाव पुलिस में अनोखी पहल लगातार जारी है । उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली पुलिस ने आज बी काम की छात्रा उर्वशी को 1 दिन के लिए कोतवाली का इंस्पेक्टर बनाया । इंस्पेक्टर उर्वशी ने चार्ज लेते ही ही सबसे पहले कोविड-19 हेल्प डेस्क का जायजा लिया और वहां तैनात महिला पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए । इसके साथ महिला सेल की इंस्पेक्टर से बात कर उन्हें महिला अपराधों के प्रति गंभीर रहने और उस पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया । इस्पेक्टर उर्वशी ने जन समस्याओं को सुना । यहां आए एक महिला अपराध और मारपीट के केस में उर्वशी ने मौके पर टीमों को भेजकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के गाजिखेडा की रहने वाली उर्वशी बीकॉम की छात्रा है, और उनका सपना भविष्य में एथलीट बनकर देश का नाम रोशन करना है । उर्वशी कोतवाली इंस्पेक्टर बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं कहा कि एक दिन का इंस्पेक्टर बनना अन इस्पेक्टेड है । काफी अच्छा लग रहा था ।