संतोष मिश्र
बहराइच। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ब्लाकवार नियुक्त किये गये रिटर्निंग आफिसर्स तथा उनसे सम्बद्ध कम्प्यूटर आपरेटर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एन.आई.सी. के तकनीकी निदेशक एस.ए.एच. रिजवी, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, नेटवर्क अभियन्ता संदीप द्विवेदी द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर डाटा फीड किये जाने के सम्बन्ध में तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान व सदस्य क्षेत्र पंचायत के पद हेतु नाम निर्देशन पत्रों का विक्रय, नाम निर्देशन पत्रों का दाखिला, संवीक्षा, नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह के आवंटन का कार्य सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। इस हेतु रिटर्निंग आफिसर्स को बताया गया कि निर्वाचन की अलग-अलग प्रक्रिया से सम्बन्धित डाक्यूमेन्ट का सुव्यवस्थित ढंग से फोल्डर तैयार कर पूरी सावधानी के साथ वांछित अभिलेखों को राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर डाउनलोड करेंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य रास्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने सभी रिटर्निंग आफिसर्स से अपेक्षा की कि संलग्नकों सहित नाम निर्देशन पत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य के लिए पर्याप्त कम्प्यूटर, स्कैनर, इन्टरनेट आदि संसाधन की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित कराएं ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। श्री यादव ने रिटर्निंग आफिसर्स से यह भी अपेक्षा की कि नामांकन के समय कोविड-19 से सुरक्षा के दृष्टिगत गोला बनवाकर पर्याप्त दूरी रखते हुए लाइन लगाकर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाए ताकि कोविड-19 के सम्बंध में आयोग व शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पर्याप्त सोशल डिस्टेसिंग बनी रहे।
इस अवसर पर ब्लाकवार नियुक्त रिटर्निंग आफिसर्स मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बलवन्त सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेेय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, अधि.अभि. स.न.ख.-3 राकेश कुमार, अधि.अभि. स.ड्रे.ख. बहराइच शोभित कुशवाहा, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह, अधि.अभि. स.न.ख. प्रथम नानपारा ए.के. गुप्ता, अधि.अभि. स.न.ख.-सप्तम एस.पी. शुक्ला, पशु चिकित्साधिकारी जरवल कस्बा डाॅ. राजीव सक्सेना, अधि.अभि. स.न.ख. नानपारा विनय कुमार, उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य व अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन, सम्बद्ध कम्प्यूटर आपरेटर तथा जिला सूचना विज्ञान केन्द्र का स्टाफ मौजूद रहा।