अमन लेखनी, समाचार
फतेहपुर चौरासी,उन्नाव।
नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में कान्हा पशु आश्रय योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन गौशाला का अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण इकाई (एक) द्वारा कल बुधवार को निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया तथा निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखने पर बल दिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
बताते चलें कि आवारा गौ पशुओं के संरक्षण के लिए नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में कान्हा पशु आश्रय योजना के अंतर्गत लगभग एक करोड़ पैंसठ लाख रुपये की लागत से बनाये जा रहे निर्माणाधीन गौशाला का आज अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रमोद कुमार नें निरीक्षण किया और निर्माणाधीन भवन के निकट जाकर निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता परखी तथा संतोष भी व्यक्त किया। उन्होंने निर्माणाधीन कार्य में जहां जहां पर कमियां देखी उनको शीघ्र दूर करनें के कार्यदाई संस्था के लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य में सामग्री एवं ईंटों का प्रयोग किया जाना चाहिए। बढ़िया एवं टिकाऊ इमारत के लिए अव्वल दर्जे की ईंट और बढ़िया सीमेंट तथा मौरंग का प्रयोग ही किया जाए।उन्होंने डस्ट आदि के प्रयोग के लिए सख्त मनाही की अधिशासी अभियंता ने निरीक्षण के दौरान साथ रहे नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र कुमार दुबे से कहा कि वह समय-समय पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का अवलोकन करते रहे और प्राकलन के अनुसार निर्माण सामग्री प्रयोग करने के लिए हिदायत देते रहें यदि किसी प्रकार की निर्माण सामग्री के गुणवत्ता में कमी पाई जाए तो तत्काल रुप से कार्यवाही करें। इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत के लिपिक प्रियंका, कृष्ण पाल आदि भी मौजूद रहे।