अमन लेखनी समाचार
मलिहाबाद, लखनऊ मलिहाबाद ग्रामीण कोतवाली के अंतर्गत ग्राम शिवदासपुर गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति कुर्क कर जब्त कर ली। जिसकी कीमत करीब एक लाख रूपये है।
ग्राम शिवदासपुर निवासी पप्पू सिंह के विरूद्ध वर्ष 2017 मे गैंगस्टर लगाया गया था। इसके विरूद्ध पूर्व मे भी मलिहाबाद कोतवाली में 5 मुकदमें गम्भीर धाराओं मे दर्ज हैं। जिसमें यह आरोपी वांछित था। वर्ष 2017 के बाद भी वांछित पप्पू सिंह के विरूद्ध थाने पर दुष्कर्म सहित 3 अन्य मुकदमें पंजीकृत हैं। जिसमें यह वांछित चल रहा था। माननीय न्यायालय जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन कर मलिहाबाद पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, हेड कांस्टेबिल तेजभान सिंह, पंकज यादव व महिला कांस्टेबल अंजू यादव ने बुधवार को ग्राम शिवदासपुर पहुंच कर पप्पू यादव के पिता राम सिंह को कुर्की की कार्यवाही सुनाते हुये दो भैंसे, एक पड़िया व एक मोटरसाइकिल यूपी 32 एफएक्स 0235 को जब्त कर लिया। जिसकी कीमत करीब 1 लाख 5 हजार रूपये है।
प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन ने बताया कि वांछित अभियुक्त पप्पू सिंह एक आपराधिक किस्म का अपराधी है। इसके विरूद्ध मलिहाबाद कोतवाली मे 9 अभियोग गंभीर धाराओं मे पंजीकृत हैं। न्यायालय के आदेश पर इसके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को जब्त किया गया।