अमन लेखनी समाचार
ब्यूरो रिपोर्ट भोलू तिवारी
बहराइच शहर के शांति यादव कॉलेज में चल रहे दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (रामा इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ में कोविड 19 (कोरोना वायरस) के बढ़ते प्रकोप के रोक थाम के लिए एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षण ले रहे छात्र छात्राओं ने चित्रों तथा नाटक के माध्यम से जागरूक किया।इस मौके पर क्वालिटी हेड राजीव कटियार, एम. आई. एस.हेड निहारिका गुप्ता, ट्रेनर मोहम्मद आदिल,ऋषभ शर्मा,विजय यादव, मुचकुंद शर्मा,शशि दुबे,कविता गुप्ता,अंतिम,हर्षिता आदि मौजूद रहे।।
इस कार्यक्रम में बालिकाओं को उनके अधिकार सम्मान के लिए जागरुक किया गया।
मुख्य अतिथि नगर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल रही इस कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथि ने महिला सशक्तिकरण मिशन के बारे में अपनी बातो को रखते हुए कार्यक्रम का सुभारंभ किया और बताया कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा व अपने सम्मान के बारे में सजग रहने की जरूरत हैं। इसके बारे में जानकारी दी और एस एस बी 59 बटालियन कमांडेंट दिलीप सिंह ने बताया की पुरुषो को चाहिए कि महिलाओं के प्रति सोच अच्छी होनी चाहिए और महिलाओं को चाहिए कि व अपने सम्मान को ठेस ना पहुंचने दे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महिला हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें ,कार्यक्रम में रचना कटियार अपने विचार रखते हुए कहा की महिलाओं को स्वतंत्रता दी जानी चाहिए क्योंकि यह उनका अधिकार है और नारियों का महत्व सभी को समझना चाहिए। सभी को महिलाओ का सम्मान करना चाहिए। ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जो महिलाएं ना कर सके
इस मौके पर सेंटर हेड स्वतंत्र दिवेदी एम. आई. एस. हेड मिस निहारिका गुप्ता ट्रेनर आईटी ट्रेनर आदिल,आजम ,ऋषभ,विज