कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए हुआ गायत्री मंत्र का जाप

।हिन्द नगर वार्ड पार्षद सौरभ सिंह मोनू ने अपने आवास पर जगत कल्याण हेतु अखिल भारतीय गायत्री परिवार के तत्वावधान में “पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ” का पावन आयोजन किया। वेदों में उल्लेख आता हैं कि माँ गायत्री की पूजा उपासना कभी भी, किसी भी स्थिति में की जा सकती है । हर स्थिति में यह लाभदायी है, परन्तु विधिपूर्वक श्रद्धा भावना के साथ की गयी उपासना अति फलदायी मानी गयी है। इस पुनीत कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ोंआहुति कर्ताओं ने भाग लिया । तमाम सुधीजनों ने उपस्थित होकर माँ गायत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया, तथा पुष्पदान के साथ साथ अपने एक एक दुर्गुणों को परमपूज्य गुरूजी के चरणों में समर्पित करके अपने आप को शुद्ध किया।इस कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, मलिहाबाद की विधायक श्रीमती जया देवी कौशल , आरटीआई कमिश्नर किरण बाला चौधरी, समाज सेविका नीता खन्ना, हिंद नगर पार्षद नेहा सौरव सिंह, भारतीय नागरिक परिषद के महामंत्री रीना त्रिपाठी, समाजसेवी प्रीतम सिंह , अशोक ओझा एवं एवं वरिष्ठ_साहित्यकार श्री सरस कपूर जी की गरिमामई उपस्थिति रही।अखिल भारतीय गायत्री परिवार के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम मेंआलोक शुक्ला ,दिनेश कुमार वीके वर्मा , सुनीता राय तथा मिसेज राय नूतन चटर्जी नेहा सौरभ सिंह अपने जोड़ों के साथ पंच कुंडीय यज्ञ पर 4 घंटे रीति के अनुसार बैठकर यज्ञ को आहुति देकर तथा अन्य सभी लोगों ने यज्ञ में होती देकर यज्ञ को पूर्ण किया ।अर्चना गुप्ता जी ने नेहा शर्मा लता लछवानी वर्षा वर्मा सुमन वर्मा, पवन अनु ,विनीता सचदेवा अजीत सचदेवा शिखा सिंह ,मिसेज निर्मल कौर रेखा सब्बरवाल शिल्पी सोमानी, आशीष खन्ना, मंजूलिका ,अशोक जी ,श्रीमती गीता सिंह ,कुसुम श्रीवास्तव ,अर्चना संदीप तथा अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही आज की सबसे विशेष बात थी कि पूरा वातावरण भगवा मय हो रहा था। सभी ने हवन की आहुति देकर मां गायत्री से प्रार्थना की कि विश्व से करो ना का पूर्ण विनाश और जल्द ही सब लोग स्वस्थ वातावरण में अपना जीवन पुनः जी सकें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एस पी ओ थाना ठाकुरगंज ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार... अमन लेखनी समाचार/राहुल गुप्ता

लखनऊ।पुलिस को कोई भी सफलता तब मिलती है जब उसका खबरी उसे सटीक इनफार्मेशन देता है माना जाए तो पुलिस के हर गुडवर्क में स्पेशल पुलिस ऑफिसर यानी एसपीओ का बड़ा अहम रोल होता है फिर भी उन्हें विभाग से कोई प्रोत्साहन नही मिलता और ना ही उन्हें कोई सरकारी […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares