अवैध कच्ची शराब के साथ 5 गिरफ्तार भेजे गए जेल

Avatar VickyAuthor

अमन लेखनी समाचार-अभय दीक्षित
मोहनलालगंज

निगोहां पुलिस द्वारा लम्बे समय से अवैध शराब के धंधे के लिप्त थानांतर्गत गांव निवासी 5 लोगो को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ आबकारी अधिमियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

निगोहां थाना प्रभारी नन्दकिशोर ने बताया कि गुरुवार को निगोहां थाने में गठित की गयी एसएस आई रणवीर सिंह, एसएसआई अरुण कुमार, एसएसआई राम समुझ सहित 12 सदस्यीय संयुक्त टीम द्वारा अलग अलग जगहों से निगोहां थानांतर्गत गांव मीरानपुर निवासी उमेश कुमार, बैरिसाल पुर के मजरा रानीखेड़ा गांव निवासी रामू उर्फ राममनोहर, सब्जी गांव निवासी पप्पू, लालपुर गांव निवासी सत्यम रावत व बृह्मदासपुर गांव निवासी संदीप कुमार रावत को 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमेठी में किया गया पैड बैंक का उदघाटन

अमन लेखनी समाचार-मोहनलालगंज मिशन शक्ति को कारगर बनाते हुए “सृजन फाउंडेशन” के माहवारी स्वच्छता अभियान ‘हिम्मत’ के अंतर्गत ग्रामीण परिवेश के विद्यालयों में हिम्मत पैड बैंक खोले जा रहे हैं ।इससे किशोरियों को कम रेट में और आसानी से पैड्स उपलब्ध हो सकेगे। इसी क्रम में आज पांचवे पैड बैंक […]

You May Like

Subscribe US Now

0Shares