एएमयू विश्वविद्यालय
– फोटो : फाइल फोटो
एएमयू के अल्लामा इकबाल हॉल में छात्र गुटों के बीच बहस के दौरान पैगंबर पर टिप्पणी के आरोपी छात्र की तलाश में पुलिस बिजनौर गई है। मामले में एएमयू छात्रों की ओर से उसकी गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया जा रहा है।
बता दें कि इस संबंध में कासगंज के जुनैद ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बारहवीं के बिजनौर निवासी साथी छात्र पर पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी का आरोप है। बाद में उसे कुछ छात्रों द्वारा पीटा गया। इसी मुकदमे में गिरफ्तारी की मांग छात्रों द्वारा की जा रही है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। एसपी सिटी के अनुसार टीम उसकी तलाश में बिजनौर गई है।